धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म है और बतौर अभिनेता उनकी 50वीं फिल्म है। उन्होंने ‘पा पांडी’ से निर्देशन में पदार्पण किया,
Raayan Movie Review:
धनुष की बहुप्रतीक्षित दूसरी निर्देशित फिल्म “रायन” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में कालिदास जयराम, संदीप किशन और एसजे सूर्या जैसे स्टार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि धनुष मुख्य भूमिका में हैं। पहले इसे 13 जून, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसमें देरी हुई। यह फिल्म धनुष के जन्मदिन वाले हफ्ते में रिलीज की गई है। धनुष ने अपनी 50वीं फिल्म ‘रायन’ की कहानी अपनी 25वीं फिल्म ‘रघुवरन बी.टेक’ के साथ ही लिखी थी। 14 साल पहले लिखी गई कहानी को निर्देशक धनुष बेहतरीन बनाने में सफल रहे हैं।
धनुष अपने भाई-बहनों और परिवार से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। ये फिल्म एक अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित है। जिसमें धनुष जो कि एक साधारण बेटे का किरदार निभाते हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है, जब वो हिंसक बन जाते हैं। बता दे कि धनुष के पूरे परिवार की हत्या कर दी जाती है। जिसका बदला लेने के लिए धनुष हिंसक रूप लेते हैं। फिल्म में मार-काट, खून-खराबा और हिंसा भरपूर दिखाया गया है। ‘धनुष कैसे अपने परिवार की मौत का बदला लेते हैं और उसके लिए कौन-कौन सा पैतरा अपनाते हैं। इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।