Breaking News

नेटफ्लिक्स ने बाजे-गाजे के साथ आर्यन खान की सीरीज़ अनाउंस की, शाहरुख ने ये सलाह दी!

Spread the love

बताया जा रहा था कि Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan Stardom नाम की सीरीज़ डायरेक्ट कर रहे थे. उसकी कहानी उनके पिता के करियर से प्रेरित है.!

Netflix और Shah Rukh Khan ने एक बड़ी घोषणा कर डाली. लंबे समय से Aryan Khan की सीरीज़ को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स ही खबरें छप रही थीं लेकिन अब उसे ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया है. पहले खबर आई थी कि इसका टाइटल Stardom होगा. अभी अनाउंसमेंट में मेकर्स ने टाइटल नहीं बताया. नेटफ्लिक्स ने बताया कि गौरी खान ने इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. वहीं आर्यन इसके क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. शाहरुख ने इस बारे में अपने X पर लिखा,     

जब ऑडियंस के लिए कोई नई कहानी पेश की जाती है तो वो एक स्पेशल दिन होता है. आज और भी ज़्यादा स्पेशल है क्योंकि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और आर्यन खान इस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बिना बंदिश की स्टोरीटेलिंग, नियंत्रित केयॉस, हिम्मत वाले सीन और ढेर सारे फन और इमोशन के लिए बधाई. आगे बढ़ो और लोगों को एंटरटेन करो आर्यन और याद रखो शो बिज़नेस जैसा कोई बिज़नेस नहीं होता.       

छह एपिसोड्स में बंटी सीरीज़ ‘स्टारडम’ को आर्यन ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. आर्यन सारे एपिसोड्स को डायरेक्ट खुद ही कर रहे हैं. वो सीरीज़ के शो रनर भी हैं. बेसिकली शो रनर वो होता है जो प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से लेकर अंत तक जुड़ा हो. उसे आइडिया आता है. वो खुद से या किसी और से उसे लिखवाता है. उसे डायरेक्ट करवाता है. उसके बाद जब तक एडिट होकर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म तक ना पहुंच जाए, तब तक उसके साथ बना रहता है. बताया जा रहा है कि ‘स्टारडम’ फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को काल्पनिक ढंग से दिखाएगी. रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. खबर आई थी कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी सीक्वेंस शूट किया है. उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज़ में अहम किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि मोना सिंह भी ‘स्टारडम’ का हिस्सा हैं. उन्होंने दिल्ली और मुंबई में शूटिंग भी की. इनके अलावा सलमान खान ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. 

‘स्टारडम’ की कहानी फिल्मी दुनिया पर केंद्रित है. कैसे एक लड़का आता है और इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है. उस लड़के का रोल लक्ष्य लालवानी ने किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी लिखा गया कि सीरीज़ की कहानी शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित है. बता दें कि ‘स्टारडम’ साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है!.           

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *