PM Narendra Modi को वाराणसी सीट से जीत भले मिल गई लेकिन चर्चा उनके जीत के अंतर को लेकर हो रही. क्योंकि इस दफा जीत का मार्जिन 2014 और 2019 के मुकाबले काफी कम है.!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से सांसद का चुनाव जीत लिया. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया. पीएम मोदी को वाराणसी से जीत भले मिल गई लेकिन चर्चा उनके जीत के अंतर को लेकर हो रही. क्योंकि इस दफा जीत का मार्जिन 2014 और 2019 के मुकाबले काफी कम है. साल 2014 में पीएम मोदी की जीत का मार्जिन 3.71 लाख वोटों का था. पांच साल बाद यह मार्जिन बढ़कर 4.79 लाख वोटों का हो गया था. 6 लाख से अधिक वोट पाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन इस बार घटकर डेढ़ लाख वोटों तक आ गया.!
जीत-हार का अंतर घट गया
पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में 6,12, 970 वोट मिले. वहीं, अजय राय 4,60, 457 वोट हासिल कर पाए. यानी मोदी और राय के बीच जीत-हार का अंतर 1,52,513 वोटों का था. मोदी की जीत का अंतर इतना कम क्यों है? इसे समझने के लिए 2014 से हुए अब तक के तीन लोकसभा चुनावों के नतीजे पर गौर करना होगा.
2014 में पहली बार वाराणसी से सांसद का चुनाव लड़े नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल थे. मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. मोदी को जहां 56.37 प्रतिशत वोट मिले, जबकि केजरीवाल को 20.30 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा. 2014 में कांग्रेस ने अजय राय को पहली बार मौका दिया लेकिन तब उन्हें 7.34 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
साल 2019 के चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी सीट से 6,74,664 वोट मिले. उनका वोट परसेंटेज बढ़कर 63.62 हो गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की दो बड़ी पार्टी सपा और बसपा में गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार सपा की शालिनी यादव 1,95,159 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. शालिनी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस के अजय राय को लगभग डेढ़ लाख (1,52,548) वोटों के साथ एक बार फिर से तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. राय को 14.38 परसेंट वोट मिले थे!.