इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के बैटर ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह की तूफानी पारी के दम पर इसे हासिल करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर दिया. पंजाब ने फ्लॉप होने के बाद जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. उन्होंने धमाकेदार शतक से वापसी की और टीम के जीत के हीरो बने.शशांक सिंह ने फिर मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड रन चेज में शशांक सिंह की तूफानी फिफ्टी सबसे अहम रही. महज 28 बॉल पर उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 68 रन की नाबाद पारी खेल डाली. शशांक ने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान टीम को टू्र्नामेंट के ही नहीं बल्कि टी20 इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हुए जीत दिलाई.
बेयरस्टो का तूफानी शतक
कोलकाता से मिले 262 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे प्रभसिमरन ने जॉनी बेयरस्टो को साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 6 ओवर में ही 93 रन बना डाले. प्रभसिमरन 20 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 54 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद बेयरस्कटो ने धमाका जारी रखते हुए सेंचुरी ठोक डाली. 45 बॉल पर 8 चौके और इतने ही छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा शतक पूरा किया,
कोलकाता की ओपनिंग बेकार
पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स ने धुंआधार शुरुआत करते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी. सुनील नरेन और फिल साल्ट ने महज 10 ओवर में टीम के लिए 137 रन बना डाले. इन दोनों ही बैटर ने टीम के लिए फिफ्टी जमाई. नरेन 32 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के जमाते हुए 71 रन बनाए जबकि 37 बॉल का सामना कर साल्ट ने 6 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए 75 रन बना दिए.