अमरावती : पुणे पोर्शे हादसा केस अभी शांत नहीं हुआ था कि अब ऐसे ही लग्जरी कार से एक्सिडेंट की एक और घटना सामने आई है। यह मामला है तमिलनाडु की। चेन्नै में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक बीएमडब्ल्यू कार ने युवक को रौंद दिया। यह लग्जरी कार सांसद की बेटी चला रही थी। हादसे के बाद उसने वहां मौजूद लोगों से झगड़ा भी किया।
आरोप है कि उसने लोगों को धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ा लेकिन उसे खड़े-खड़े जमानत देकर घर भेज दिया गया। घटना चेन्नै के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर लेटे हुई, जहां यह युवक लेटा था। आरोपी वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान रवाई की बेटी माधुरी चौधरी है।
एक्सिडेंट सोमवार रात को हुआ। सांसद की बेटी माधुरी को शुरुआत में चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस तरह के एक्शन को लेकर वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना हो रही है!
फुटपाथ पर चढ़ाई कार
पेशे से पेंटर 24 साल का सूर्या फुटपाथ पर लेटा हुआ था। देर रात माधुरी ने अचानक अपनी बीएमडब्ल्यू कार फुटपाथ पर चढ़ा दी। कार के पहिए से कुचलकर सूर्या की मौत हो गई। कार में सांसद की बेटी के अलावा उसकी एक फ्रेंड भी थी। यह पता नहीं चल पाया है कि वे नशे में थे या नहीं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।