मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. सीएम ने छत्तीसगढ़ मेडिकल शिक्षा बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने की भी घोषणा की.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराने और परेड की सलामी के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने भाषण दिया. सबसे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के नायकों को श्रद्धांजलि दी. सीएम साय ने कहा- “महात्मा गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के नायकों ने भारत देश की गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी. बाबा साहेब अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माण का काम शुरू हुआ. संविधान में कबीर की वाणी का सार भी है. हमें पूर्वजों को कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. देश में हजारों सेनानियों ने इमरजेंसी का विरोध किया और उन्हें जेल जाना पड़ा.”
छत्तीसगढ़ आजादी के जश्न में डूबा है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी। CM साय छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा योजना महोत्सव शुरू करने का ऐलान किया है। बलौदाबाजार में इंडोर और जशपुर में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।
सीएम साय के मुताबिक ST, SC, OBC कैंडिडेट्स को UPSC को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
इससे पहले गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर और केन्द्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में तिरंगा फहराया। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में ध्वजारोहण किया।
बहनों एवं भाइयों,
लोकतंत्र में भरोसे का संकट सबसे बड़ा संकट होता है। यह तंत्र निश्चित ही जनता का अपने प्रतिनिधियों पर भरोसा कायम रखने से ही चलता है। कार्यभार संभालने के बाद हमारी सबसे बड़ी चुनौती इसी भरोसे को बहाल करने की थी। हमे इस अवसर पर यह कहते हुए संतोेष हो रहा है कि हमारी सरकार ने आपसे किये अधिकांश बड़े वायदों को पूरा कर इस विश्वास को फिर से स्थापित किया है। हमारे संविधान निर्माताओं का सपना ऐसे ही मजबूत लोकतंत्र का था, जहां जनता और उसकी चुनी सरकार भरोसे की ऐसी ही मजबूत डोर में बंधी रहे। वास्तव में यह लोकतंत्र का मजबूत रक्षासूत्र है, जिसे कभी भी किसी भी लोकसेवक को कमजोर नहीं करना चाहिए।
हमारे राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण प्रदेश के व्यापक आर्थिक विकास एवं प्रदेश की सुंदर संस्कृति के संरक्षण के लिए किया। हमारा दायित्व है कि ‘हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे’ के संकल्प के साथ प्रदेश के नवनिर्माण के महती कार्य में पूरी लगन से जुट कर अटल जी का सपना साकार करें।
स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हमें स्मरण कराता है कि हमें मिली आजादी बहुमूल्य है। पूर्वजों ने कठिन संघर्ष और बलिदान देकर स्वतंत्रता की विरासत हमें सौंपी है। हमारे पूर्वजों ने भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद कर देशभक्ति की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। विकसित भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता प्रदान कर देश को संवारने के अनुकरणीय कार्य में अपना योगदान देकर हम पूर्वजों की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का यश हासिल कर सकते हैं, यही हमारा कर्तव्य भी है।
आप सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की बधाई। राम राम । जय जोहार
जय भारत, जय छत्तीसगढ़