Team India For T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम क्या होगी? टीम इंडिया में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी? अगर आईपीएल में प्रदर्शन को देखें तो कई बड़े नामों का पत्ता कट सकता है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह?
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम से दूर रहना पड़ सकता है. दरअसल, आईपीएल में केएल राहुल लगातार संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही केएल राहुल अपनी स्ट्राइक रेट के साथ जूझ रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल के लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. वहीं, पिछले दिनों बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली थी, लिहाजा वर्ल्ड कप टीम से श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है.
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. दरअसल, आईपीएल में अक्षर पटेल ने बतौर गेंदबाज जरूर छाप छोड़ी है, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर फिसड्डी साबित हुए हैं. साथ ही मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप टीम से महरूम रहना पड़ सकता है. दरअसल, अब तक इस सीजन ईशान किशन और जितेश शर्मा ने निराश किया है. लेकिन बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब रहे हैं. लिहाजा, संजू सैमसन को तवज्जो मिल सकती है