गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने और अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने के बाद सोमवार को भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल को इस सीट से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं, जहां पर सात मई को मतदान होना था। सूरत जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दलाल को छोड़कर सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी आठ उम्मीदवारों ने अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया जिनमें चार निर्दलीय, तीन छोटे दलों के नेता और बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती शामिल हैं।
कांग्रेस का नामांकन हो गया था रद्द
कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सुक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के मालिकों और व्यापारिक समुदाय के गुस्से से डर गई थी और उसने सूरत लोकसमा सीट पर भी मैच फिक्सिंग का प्रयास किया, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी 1984 से जीतती आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, तानाशाह को असली सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि लोकतंत्र खतरे में है।
कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र
सूरत जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूरत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुम्माणी का नामांकन रद्द कर दिया है। कारण तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के सत्यापन में खामी बताया गया है। रमेश ने कहा, कुछ इसी तरह का कारण बताकर अधिकारियों में सूरत से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला के नामांकन को खारिज कर दिया। काग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं रह ठाया है। भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।