रायपुर : महाकारूणिक तथागत गौतम बुद्ध की “2568 वी” जयंती समारोह का कार्यक्रम कल पूरे शहर में धूम धाम से मनाया जायेगा। डब्लू आर एस कॉलोनी के अध्यक्ष प्रणिता डोंगरे द्वारा जानकारी दी गई कि कल सुबह 8 बजे WRS कॉलोनी में वंदना की जायेगी।वंदना पूज्य भंते मेत्ता नंद जी द्वारा करवाई जाएगी तत्पश्चात् सभी लोग बाइक रैली से कटोरा तालाब के गार्डन में स्थित तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थल मे आयेंगे पूजा करेंगे व धम्म देशना की जाएंगी, इस अवसर पर श्री योगेश रावत और श्री संदीप डोंगरे द्वारा प्रतिमा स्थल मे पंडाल पानी कुर्सी की ववस्था की जा रही हैं एवम विनायक बांसोड़ जी द्वारा खीर का वितरण किया जायेगा। द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया और पंचशील बौद्ध कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में यहां कार्यक्रम किया जायेगा।संध्या का कार्यक्रम पंचशील बौद्ध कल्याण समिति द्वारा wrs बुद्ध विहार में किया जायेगा जिसमें कैंडल मार्च किया जायेगा वंदना की जायेगी प्रवचन का कार्यक्रम एवम मैत्री भोज का कार्यक्रम किया जायेगा।
साल 2024 में गुरुवार 23 मई के दिन वैशाख पूर्णिमा का व्रत मनाया जाएगा. आज ही के दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाएगी. यह बहुत धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है. जिसे बुद्ध जयंती के नाम से भी जाना जाता है. वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. बुद्ध पूर्णिमा 23 मई गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. बुद्ध पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 22 मई को शाम 5:57 से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 23 मई गुरुवार के दिन शाम को 6:40 पर होगी. ऐसे में वैशाख पूर्णिमा 23 मई को ही होगी और बुद्ध पूर्णिमा भी इसी दिन मनाई जाएगी.