राज्यसभा सांसद ने कहा, प्यार से बोलते तो जान दे देती, सांसदी तो बहुत छोटी बात
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर किसी को मेरी राज्यसभा सीट चाहिए थी, तो मुझसे कह देते। प्यार से बोलते तो मैं जान दे देती, सांसदी तो बहुत छोटी बात है। लेकिन, अब चाहे दुनिया की कोई भी ताकत लग जाए, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।
दिल्ली के सीएम आवास में पिटाई के बाद स्वाति ने पहली बार एक साक्षात्कार में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या किसी खास वकील (चर्चा के अनुसार अभिषेक मनु सिंघवी) के लिए उनसे राज्यसभा सीट खाली करवाई जा रही थी। स्वाति ने कहा, मैंने कभी किसी पद की इच्छा नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि किसी के निर्देश पर मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है। इसलिए अब मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।
मेरा चरित्र हरण किया जा रहा है
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि ‘लेकिन जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहे दुनिया की कोई शक्ति लग जाए मैं किसी भी हाल में रिजाइन नहीं करूंगी। मुझे पता चल रहा है, मुझे बताया जा रहा है कि इसी वजह से मेरा चरित्र हरण किया जा रहा है, मैं बिल्कुल रिजाइन नहीं करूंगी। मैं संसद में युवा संसदों में से एक हूं, मैं बहुत शिद्दत से मेहनत करूंगी और एक आइडियल सांसद कैसी होती है मैं वो बनकर दिखाउंगी।’