नेपाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सांसे रोक देने वाले मैच में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। अगर नेपाल यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर होता।
नेपाल की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रन से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। अफ्रीकी टीम ने नेपाल को पहले बैटिंग करते हुए 116 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में नेपाल 114 रन ही बना पाया। मैच के आखिरी ओवर्स में नेपाल के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को हार झेलनी पड़ी।
नेपाल के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने बनाए 115 रन
नेपाल की दमदार गेंदबाजी का असर ये हुआ कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम उनके आगे 20 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन से ज्यादा नहीं बना सकी. साउथ अफ्रीका को 120 गेंदों के खेल में सिर्फ 115 रन पर रुकने पर मजबूर करने में नेपाल के दो गेंदबाजों- कुशल भुर्थेल और दीपेंदर सिंह एरी का बड़ा रोल रहा. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के गिरे सातो विकेट चटकाए. इसमें कुशल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए तो दीपेंदर सिंह के खाते में 3 विकेट गिरे.
जीता मैच गंवाया, आखिरी गेंद पर 1 रन से मिली हार
एक वक्त नेपाल को आखिरी 5 ओवर में 25 रन चाहिए थे. हाथ में 7 विकेट थे तो मैच का पलड़ा नेपाल की ओर झुका था. फिर उसे 9 गेंदों में 16 रन बनाने रह गए. मैच फिफ्टी-फिफ्टी पर आ पहुंचा. नेपाल ने और जोर लगाया. अब आखिरी 2 गेंदों पर 2 रन बनाने रह गए. ये मुकाबले में रोमांच और दबाव सब चरम पर था. और, यहीं पर साउथ अफ्रीका का बड़ा कद नेपाल पर हावी हो गया. नतीजा ये हुआ कि उससे 2 गेंदों पर 2 रन क्या, वो एक रन भी नहीं बन सका, जिससे मैच सुपर ओवर में जा सके. और, इस तरह एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ते दिख रहे नेपाल के हाथ बड़ी निराशा हाथ लगी.
ग्रुप डी की अंक तालिका का हाल
अंक तालिका में द. अफ्रीका शीर्ष पर है। उनके खाते में आठ अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.470 है। उन्हें अब तक अपने चारों मैचों में जीत मिली है। वहीं, नेपाल तीन मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई। इसी के साथ वह चौथे पायदान पर है। इस टीम के खाते में सिर्फ एक अंक है। नेपाल का सुपर-8 में पहुंचना अब मुश्किल है। उन्हें अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर नेपाल यह मैच जीत भी जाती है तो उनके खाते में सिर्फ तीन ही अंक हो पाएंगे। बांग्लादेश की टीम फिलहाल अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।