Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने में फायर विभाग को कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस अग्निकांड में दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.!
नई दिल्ली: चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी बाजार में गुरुवार रात प्रचंड आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गई और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. करीब 40 से अधिक फायर गाड़ियों और 175 फायर कर्मचारियों की मदद से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.!
इस आग को बुझाने में फायर विभाग का दम फूल गया. तंग गलियां, सकरी सड़कें और अनगिनत लोगों की बेतहाशा भीड़ ने इस आग को फैलने में खूब मदद की. लोगों की भीड़ की वजह से फायर विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी. शुरूआत में फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था लेकिन आग फैलती देख करीब 30 फायर टेंडर मौके पर तैनात किए गए आग तेजी से फैल रही थी जिसने आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा
पुराने भवन होने के कारण जिस इमारत में ये आग लगी थी उसका एक हिस्सा ढह गया. जिसके नीचे आग दबे होने से आग बुझाने में फायर टीमों को बहुत ज्यादा दिक्कतें हुईं.
रात 9 बजकर 21 मिनट पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का बयान सामने आया जहां उन्होंने बताया कि चांदनी चौक में “आग नियंत्रण में है। इसे घेर लिया गया है इसलिए यह आगे नहीं बढ़ सकती. चिंता की कोई बात नहीं है. 170-175 अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर 40 फायर टेंडर लगी है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है!
जानिए, क्या बोलीं मंत्री आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि चांदनी चौक इलाके में लगी आग की इस घटना पर मैं लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हूं ईश्वर की कृपा है कि इस घटना में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. दमकल विभाग जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लेगा. भीषण गर्मी के इस मौसम में मेरी आप सभी से विनती है कि अपने आस-पास किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट की संभावना को ना बनने दें, एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.!
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों के लिए मांगा मुआवज़ा
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक अग्निकांड पर कहा, “हम कई बार कह चुके हैं पिछले 10 सालों से दिल्ली सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बिजली के लटके हुए तारों पर कभी ध्यान नहीं दिया, इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होता है व आग लगती है। हम बार-बार कहते आए हैं कि चांदनी चौक में फायर स्टेशन बनना चाहिए जिससे आग लगे तो तुरंत सहायता पहुंचे लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। आज की इस आग से जिस बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है इसके लिए BSES और दिल्ली सरकार को व्यापारियों को मुआवजा देना चाहिए.”वहीं, नई सड़क ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार बताया कि आग से इमारतों के साथ कारोबारियों के सपने भी जल गए. आग से करोड़ों रुपयों का नुकसान होने का अंदेशा है. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. दीपक ने बताया कि एक इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात की जा रही है.
.