Okhla Building Collapse: ओखला इलाके में निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट बनाया जा रहा था. इसी दौरान दीवार गिरने से मजदूर अंदर दब गए. फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर है.!
दिल्ली में एक बार फिर बिल्डिंग ढहने का हादसा हुआ है. ओखला इलाके में हुए इस हादसे में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 13 मजदूर मलबे के कारण गुरुवार को बेसमेंट के अंदर फंस गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मौके पर फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, जिसमें 4 मजदूरों को गंभीर हालत में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी मजदूरों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनमें से कई घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है!
हादसा ओखला इलाके के फेस-2 में प्लॉट संख्या A-99/1 पर हुआ है, जहां एक बिल्डिंग बनाई जा रही है. हादसे के समय निर्माणाधीन बिल्डिंग में 13 मजदूर बेसमेंट के अंदर काम कर रहे थे. इसी दौरान बेसमेंट की एक दीवार अचानक किसी कारण से ढह गई. दीवार ढहने के कारण मलबे ने बेसमेंट का रास्ता बंद कर दिया. कई मजदूर मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए!.