मुख्यमंत्री साय आज करेंगे राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण
प्रदेशभर की मितानिनों को प्रोत्साहन राशि अब समय पर एक साथ मिलेगी। राज्य शासन द्वारा मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 12 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पूर्वान्ह 11 बजे मितानिनों को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था का शुभारंभ करने के साथ ही सीधे उनके बैंक खातों में राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव तथा विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। इस मौके पर इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब और इंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित होंगे। राज्य शासन की इस नई पहल से अब सभी जिलों को मितानिनों को एक साथ एक ही ‘समय पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
अब तक मितानिनों को विकासखंड स्तर से एमआईपीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भुगतान होता था। राज्य से राशि जिले को आबंटित की जाती थी और जिलों से विकासखंडों में राशि आबंटित कर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जाती थी। तीन स्तर पर प्रक्रिया के चलते मितानिनों को दो-तीन माह विलंब से प्रोत्साहन राशि मिलती थी। इसमें कुछ विकासखंडों में जल्दी, तो कुछ में देर से राशि का भुगतान होता था। इस असमानता को अब ऑनलाइन व्यवस्था से दूर किया जा रहा है।
72 हजार मितानिनों व प्रशिक्षकों को – भुगतान – नई व्यवस्था के तहत अब सीधे सिंगल बैंक अकाउंट के माध्यम से एक ई क्लिक में 72,000 मितानिनों एवं को एक साथ भुगतान होगा। इस प्रक्रिया के तहत वर्तमान में मितानिन मोबाइल में प्राप्त ओटीपी की सहायता से उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने दावा प्रपत्र, प्राप्त प्रोत्साहन राशि व पास बुक का पूर्ण विवरण देख सकेंगी। मितानिन को 3 प्रकार की राशि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, राज्यांश एवं 2200 रुपए मानदेय की पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। प्रोत्साहन राशि का भुगतान होते ही मितानिनों को मोबाइल पर एसएमएस भी प्राप्त होगा। मितानिनों को मार्च के बाद से अब तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है।