रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चिटकाकानी गांव में जयदेव गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 14 जुलाई को जयदेव की मौत हो गई। परिजनों ने शाम पांच जयदेव का अंतिम संस्कार किया और घर वापस आ गए। उसी रात जयदेव की पत्नी 11 बजे रात अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पूरे इलाके में खोजा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार के कुछ सदस्य चिता के पास पहुंचे तो वहां जयदेव की पत्नी गुलाबी बाई की साड़ी और चप्पलें मिलीं। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि गुबाली बाई सती हो गई।
लेकिन गांव के लोगों का दावा है कि गुलापी गुप्ता, 65 साल के अपने पति जयदेव गुप्ता की जलती चिता में, रविवार की रात ‘सती’ हो गईं. कुछ लोग इसे ‘आत्मदाह’ बता रहे हैं.
जिस शमशान घाट में गुलापी गुप्ता ने कथित ‘आत्मदाह’ किया, वहां अब पुलिस का पहरा है. मुख्य सड़क पर सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात हैं और हर आने-जाने वालों पर नज़र रख रहे हैं.जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि परिजनों की आशंका के आधार पर फारेंसिक विभाग के दल और चिकित्सकों ने अंतिम संस्कार स्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं।
मरकाम ने बताया कि चक्रधरनगर पुलिस ने गुलाबी गुप्ता के लापता होने पर ‘गुमशुदगी’ का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को चिता में कूदकर आत्महत्या करते हुए किसी ने नहीं देखा है।