नसीरुद्दीन शाह जहां मुस्लिम धर्म के ताल्लुक रखते हैं, वहीं रत्ना पाठक हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं. फिर कैसे दोनों के नैन लड़े और बात शादी तक पहुंच पाई? कैसे 13 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह पर रत्ना लट्टू हुईं. तो चलिए आपको इस लव स्टोरी के बारे में विस्तार से बताते हैं.!
नई दिल्ली. 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करके देश-विदेश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में से एक माने जाते हैं. कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके नसीरुद्दीन शाह आज अपना स्पेशल दिन मना रहे हैं. 20 जुलाई 1950 को जन्में नसीरुद्दीन आज 54 साल के हो गए हैं. उनके फिल्मी करियर के बारे में करोड़ों लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप उनकी और उनकी एक्ट्रेस पत्नी रत्ना पाठक की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? बेबाक बोल के लिए इंडस्ट्री में पहचाने जाने वाले नसीरुद्दीन की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलू अब भी दर्शकों के लिए अनछुए हैं. इनमें से एक उनकी लव-लाइफ है. तो चलिए आपको इस लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.!
नसीरुद्दीन शाह जहां मुस्लिम धर्म के ताल्लुक रखते हैं, वहीं रत्ना पाठक हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं. फिर कैसे दोनों के नैन लड़े और बात शादी तक पहुंच पाई? कैसे 13 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह पर रत्ना लट्टू हुईं. तो चलिए आपको इस लव स्टोरी के बारे में विस्तार से बताते हैं..नसीरुद्दीन ने 1982 में एक्ट्रेस रत्ना पाठक से शादी की थी. 42 सालों से ये जोड़ी साथ है. दोनों की पहली मुलाकात 1975 में हुई था. ये बात तब की है, जब रत्ना कॉलेज स्टूडेंट थीं और नसीर एफटीआईआई से ग्रैजुएशन कर रहे थे. दोनों को सिनेमा से लगाव था. पहली बार दोनों सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने ‘संभोग से संन्यास तक’ नाम के प्ले में काम किया था.!
इस प्ले के रिहर्सल के दौरान इनकी पहली मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बारे में रत्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह पहली नजर का प्यार नहीं था. सत्यदेव दुबे ने जब हमें इंट्रोड्यूस करवाया, तब मैं इनका सही नाम तक नहीं जान पाई थी. पहले दिन हम दोस्त भी नहीं थे, दूसरे दिन हमने साथ घूमना शुरू कर दिया था.रत्ना पाठक से 13 साल बड़े नसीर साहब की पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी. उस दौरान नसीर 19-20 तो परवीन 36 साल की थीं. शादी के एक साल बाद जोड़ी की बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ. जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई थीं. परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीर और रत्ना करीब आए. बिग फेट वेडिंग से उलट इस कपल ने बेहद साधारण ढंग से शादी की. 1982 में रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर जोड़ी ने करीबियों की मौजूदगी में रजिस्ट्रर्ड मैरेज की थी!
नसीरुद्दीन शाह खुद ही इस बारे में खुलासा कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बताया, ‘रत्ना के घरवाले मेरे साथ शादी कराने को तैयार नहीं थे. क्योंकि मैं पहले से ही शादीशुदा था और नशे में रहता था.’ रत्ना पाठक ने इन सब बातों को कभी दिल पर नहीं लगाया और अपने प्यार पर भरोसा रखा.शादी को 42 साल बाद भी ये कपल बेहद खुश है. नसीरुद्दीन शाह ने यूट्यूब चैनल ‘आईएमयुवा’ को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी वाइफ रस-मलाई की तरह है. लेकिन वो बोलती कड़वा है. मैं मानता हूं कि वो मुझसे ज्यादा होशियार और समझदार है. मैं शादी के 41 साल बाद भी अपनी पत्नी से खौफ खाता हूं. हालांकि वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. हमारे रिश्ते का इतने समय तक टिक पाया है क्योंकि हम अच्छे दोस्त हैं.!