US Presidential Election Update: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे पहले वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया था। वहीं डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस पर हमलावर हैं।
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप, जबकि डेमोक्रेट्स की तरफ से अब कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक भारतवंशी हैरिस के नाम पर आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी थी। मगर अब उन्होंने एलान कर दिया है कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी का एलान किया है। उन्होंने बताया कि दावेदारी के लिए फॉर्म्स पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में उन्हीं की टीम की जीत होगी।
डेमोक्रेटिक पार्टी में मिशेल ओबामा को प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनाए जाने की बातें चल रही थी। हालांकि मिशेल ने एक इंटरव्यू में राजनीति से दूर रहने की बात कहते हुए सभी अटकलों को खारिज कर दिया था। अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए 1 अगस्त को वोटिंग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कमला की जीत लगभग तय है।
5 नवंबर को होंगे राष्ट्रपति चुनाव
आगामी 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के समर्थन के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नज़र आएंगी। इससे पहले शुक्रवार को, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में जो बाइडन के दौड़ से बाहर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था।