नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना में मृत लोगों की पहचान हो गई है और उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। तीनों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी।
मृतकों की हुई पहचान,तानिया सोनी, उम्र 25 साल, पिता का नाम- विजय कुमार,श्रेया यादव, उम्र 25 साल ,नेविन डालविन, उम्र 28 साल, केरल
इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है.मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है. मंत्री आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, घटना की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. हम चाहते हैं कि सरकार से कोई यहां आए और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी ले, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. वे अपने एसी कमरों से ट्वीट करके या पत्र लिखकर किसका भविष्य सुधार रहे हैं?
लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए
वहीं आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर इलाक़े में छात्राओं की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. हम सोच भी नहीं सकते कि इन बच्चों के परिवार पर क्या बीतेगी. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.