इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में इस मेले का आयोजन किया गया है. इस दौरान किसानों को कई फसलों की अहम जानकारियां दी जाएंगी.
रोजगार मेले का भी आयोजन: किसान मेले से पहले इस समारोह में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 2000 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. 20 से अधिक निजी कंपनियों की टीम ने इसमें शिरकत की है. किसानों के साथ साथ कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को कृषि रसायन और उर्वरक की जानकारी दी गई है. विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति की दिशा में भी जानकारी मुहैया कराई जा रही है. 22 अक्टूबर से रोजगार मेला शुरू हुआ.
आयोजित किए गए कई कार्यक्रम: इस दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है. इंडस्ट्रीज़ एकेडेमिक मीट के साथ इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का भी आयोजन किया गया है. यूथ कॉन्क्लेव के दौरान स्टार्टअप की जानकारी छात्रों को दी जाएगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश के इन्क्यूबेटर्स और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी इस मेले में शिरकत करेंगे. स्टार्टअप विशेषज्ञों से छात्र रुबरू होंगे और उनसे जानकारी लेकर स्टार्टअप की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकेंगे. इस प्रदर्शनी में कोई भी किसान हिस्सा ले सकता है. इसके अलावा एग्रीकल्चर फील्ड से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
पहले दिन यूथ कान्क्लेव का आयोजन किया गया। कृषि विवि में पहली बार आयोजित कृषि फेयर में युवाओं का कैरियर को लेकर मार्गदर्शन किया गया। वहीं विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर 85 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर पत्र प्रदान किया।
यूथ कॉन्क्लेव के अंतर्गत जॉब फेयर, अन्तर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर, स्टार्टअप मीट एवं एकेडेमिया-इन्डस्ट्री मीट का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने किया। कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम बार आयोजित कृषि जॉब फेयर में विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक लगभग 250 विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भागीदारी की। इस फेयर में चार अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। लगभग 2000 विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लेकर 20 कंपनियों के माध्यम से जॉब एवं डेयरी की कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर 85 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर पत्र प्रदान किया। जॉब फेयर में विद्यार्थियों को
स्व रोजगार और स्टार्टअप पर चर्चा
यूथ कॉन्क्लेव के अंतर्गत स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप कार्यक्रम में विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स के इच्छुक उद्यमी, इन्क्यूबेटर्स, इन्डस्ट्री के प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आईजीकेवी रफ्तार एग्री बिजनेस इन्क्यूबेटर के सीईओ डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप कार्यक्रम में समस्त हितग्राहियों ने विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया गया। कुलपति डॉ. चंदेल ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए देश-प्रदेश एवं वैश्विक स्तर पर कृषि में अपार संभावनाएं हैं और इस आयोजन से विद्यार्थियों की आशाओं को नई दिशा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। प्रबंध मण्डल सदस्य विमल चावड़ा ने विभिन्न कृषि क्षेत्रों में नवीन विकास की संभावनाओं एवं नवाचार अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की।