Farmers March to Delhi: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ आसपास के जिलों से हजारों किसान 2 दिसंबर को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कई रूट्स को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है!
दिल्ली को एक बार फिर से किसान आंदोलन (Farmers Protest) का सामना करना पड़ सकता है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ आसपास के जिलों से हजारों किसान 2 दिसंबर को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. किसानों ने ये फैसला अथॉरिटी के साथ हुए लगभग 3 घंटे तक चली बैठक के बाद लिया है. जिसमें किसानों ने अपनी मांगे रखी, हालांकि इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने कई रूट्स को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है!
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय किसान परिषद (BKP) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) तथा संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सहित कई अन्य समूहों के बैनर तले किसान इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे. किसान 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होकर दिल्ली कूच करेंगे. किसान दिल्ली की ओर पैदल और ट्रैक्टर से मार्च करेंगे. इस मार्च में गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत 20 जिलों के किसान हिस्सा लेंगे!
इंडिया टुडे के मुताबिक 1 दिसंबर को किसानों की पुलिस, जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें किसानों की तरफ से कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं. हालांकि, अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि अपनी मांगों को लेकर वो दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के मुताबिक अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है.!