रायपुर में रविवार को सोल्जरएथॉन दौड़ का आयोजन किया गया
मैराथन में सभी स्तरों के प्रतिभागियों के लिए विभिन्न श्रेणियों की दौड़ जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 05 किलोमीटर की दौड़ के साथ ही साथ 03 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल है । इसके लिए रेस-एक्सपो का आयोजन , 2024 को सेंट्रल पार्क, नया रायपुर में किया गया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज एक जोशीले कार्यक्रम की साक्षी बनी. मौका था फेडरल बैंक नया रायपुर सोल्जरथॉन का. फिटिस्तान-एक फिट भारत और सोल्जरथॉन मैराथन कार्यक्रम में न केवल छत्तीसगढ़ के लोगों ने, बल्कि देश के कोने-कोने से आये लोगों ने भाग लिया.
यह कार्यक्रम 1971 के भारत-पाक युद्ध के विजय दिवस से ठीक एक दिन पहले हुआ। इसमें सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों के साथ आम लोगों ने भी दौड़ लगाई। रिटायर्ड आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।
रिटायर्ड जनरल सिंह और छत्तीसगढ़-ओडिशा सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने रेस को फ्लैग ऑफ किया। इस प्रतियोगिता में 3000 से ज्यादा कैंडिडेट ने हिस्सा लिया। रायपुर-बिलासपुर, राजनंदगांव, चेन्नई, हरियाणा और मध्य प्रदेश से भी कई प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे। इसमें 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की कैटेगरी थी।
57 साल की विद्या का अंदाज देखकर सभी ने उन्हें चियर किया। विद्या सुब्रमण्यम ने बताया कि, वो प्रोफेशनल बैंकर है लेकिन पिछले 12 सालों से रनिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। अपने काम के साथ वो रनिंग के लिए भी समय हमेशा निकालती हैं
इस अवसर नागरिकों के साथ सेना के अधिकारी, जवान, छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान, सेना के पूर्व अधिकारी समेत खिलाड़ी, धावक, बच्चे, बूढ़े, युवाओं ने बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई. वे पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर को 19,63,284 रुपये का चेक प्रदान किया गया.