Parvesh Verma: जानकार बता रहे हैं कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सीट से Arvind Kejriwal चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व CM और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बेटे Sandeep Dikshit से होना है!
दिल्ली की राजनीति में महिलाओं को पैसे देने या ऐसी घोषणा करने की चर्चा तेज है. एक तरफ केजरीवाल की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ जैसी घोषणा के लिए उन पर भ्रामक जानकारी देने के आरोप लगे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने तो पैसे बांटना शुरू भी कर दिया. AAP ने इस पर आपत्ति भी जताई. खबर है कि वर्मा ने पैसे बांटना जारी रखा है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो अपने पिता की एक पुरानी संस्था के तहत महिलाओं की सहायता कर रहे हैं!.
इंडिया टुडे से जुड़े राम किंकर सिंह की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के घर के बाहर दूसरे दिन भी महिलाएं पैसे लेने पहुंची हैं. रिपोर्ट है कि महिलाओं से लाडली कार्ड के बारे में पूछकर उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कुछ AAP नेता प्रोटेस्ट करने, वर्मा के आवास पर पहुंच सकते हैं. इस कारण से वहां पुलिस की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.!
25 दिसंबर को इस मामले को दिल्ली CM आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह जैसे नेताओं ने उठाया था. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद वर्मा ने कहा था,
“मैं ये घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा. नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा ये वादा है. आपको ये सहायता हर परिस्थिति में और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगी. पेंशन की जरूरतों से लेकर नौकरी की जरूरतों तक, उनके भाई और बेटे, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम कर रहे हैं.”
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से उनको 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर जीत मिली थी. जानकार बता रहे हैं कि इस बार वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट पाने का प्रयास कर रहे हैं. इस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व CM और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से होना है!