pHimani Narwal: राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में नजर आईं 22 वर्षीय हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का शव रोहतक बस स्टैंड के पास हाईवे किनारे सूटकेस में पड़ा मिला है। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की खबर ने रोहतक (Rohtak) ही नहीं बल्कि, हरियाणा में भी सनसनी मचा दी है।

पिछले तीन दिन से लापता थी हिमानी हिमानी हत्या मामले में दो बड़े और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, हिमानी पिछले तीन दिन से लापता थी और किसी की शादी में शामिल होने के लिए गई थी। इसलिए हिमानी के हाथ में मेहंदी लगी थी। इतना ही नहीं, हिमानी के बड़े भाई की भी करीब 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके पिता शेर सिंह ने 10 साल पहले सुसाइड कर लिया था। रोहतक में अकेली रह रही थी हिमानी पिता और भाई की मौत के बाद हिमानी की मां उसे और उसके छोटे भाई जतिन को लेकर दिल्ली चली गई थी। लेकिन, हिमानी 5 महीने पहले रोहतक आई और यहां तभी से अकेली रह रही थी। खबर के मुताबिक, हिमानी 3 दिन पहले रोहतक के ही एक गांव में शादी में गई थी, वहीं से वह लापता हुई। आशंका है कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया था। सूटकेस को छिपाने की कोशिश भी गई ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सूटकेस वहां पड़े एक कूलर की टूटी बॉडी में भी छिपाने की कोशिश भी थी। फिलहाल पुलिस नेशनल हाईवे नंबर-9 पर रोहतक से रोहद टोल प्लाजा तक 25 किलोमीटर के एरिया में ही हत्यारों की तलाश में होटल व ढाबों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। बस स्टैंड के आसपास लगे CCTV कैमरे देखे जा रहे है।