तेलीबांधा इलाके में मैग्नेटो मॉल के पास हुई घटना गाड़ी जब्त लेकिन दो दिन बाद भी ड्राइवर अज्ञात
रायपुर। तेलीबांधा इलाके में मैग्नेटो मॉल के पास मेन रोड पर स्थित एक यात्री प्रतीक्षालय में 28 मई की देर रात तेज रफ्तार कार जा घुसी। इससे प्रतीक्षालय में सो रहा एक मजदूर कार की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे मेकाहारा ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रतीक्षालय के शेड में बुरी तरह फंसी कार ड्राइवर निकाल नहीं पाया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है लेकिन दो दिनों में ड्राइवर का नाम-पता हासिल नहीं कर पाई है। पुलिस ने सीजी 04 पीएन 3215 नंबर की बोलेरो कार के ड्राइवर को अज्ञात बताते हुए उसके खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है।
सामान्य एक्सीडेंट में मौत का मामला दर्ज जबकि… सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के हालात और मजदूर को आई चोट को देखकर लगता है कि ड्राइवर ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाई और सीधे प्रतीक्षालय में घुसा दी। लेकिन पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट में मौत का मामला धारा 304 ए के तहत दर्ज किया है। जबकि ऐसे प्रकरणों में धारा 304 के तहत कार्रवाई की तेलीबांधा थाने के एएसआई केजूराम ध्रुव द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक 28 मई को रात 2 से ढाई बजे के बीच सीजी 04 पीएन 3215 की कार से हादसा हुआ। तेलीबांधा पुलिस को थाना मौदहापारा से सूचना प्राप्त हुई कि रवि कुमार पिता लालचंद खेतपाल 40 वर्ष निवासी एसएसडी धाम के पास सिंधी कॉलोनी दुर्ग की मैग्नेटो मॉल के पास सड़क दुर्घटना में आई चोट के कारण मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि मैग्नेटो मॉल के पास सड़क किनारे बने प्रतीक्षालय में मृतक रवि कुमार सो रहा था। तभी तेज रफ्तार कार प्रतीक्षालय में जा झुसी। वह पास के किसी चखना दुकान में काम करता था। रात में प्रतीक्षालय में सो जाता था।