Breaking News

Google Maps के सहारे बिहार से गोवा निकला परिवार कर्नाटक के जंगल में फंसा, रात भर रहा परेशान, फिर…

Spread the love

बिहार से गोवा जा रही एक फैमिली को Google Maps की मदद लेना भारी पड़ गया. जिसकी वजह से पूरी रात उन्हें घने जंगल में बितानी पड़ी. इसके बाद सुबह पहुंचकर पुलिस ने उन्हें जंगल से बाहर निकाला.

Google Maps showed us the wrong route and took us to a dense forest, family going bihar to goa

गूगल मैप्स (Google Maps) के आने के बाद इंडिया के किसी भी कोने में जाना आसान हो गया है. गाड़ी उठाई, मैप पर फलां जगह की लोकेशन डाली और उसे फॉलो करते हुए चल दिए. हम सब आम-तौर पर ऐसा ही करते हैं. लेकिन Google Maps पर बहुत हद तक डिपेंड रहना भी अच्छी बात नहीं है. इस पर अंधा भरोसा करके इंसान कभी-कभी बड़ी मुसीबत में फंस जाता है. ऐसे ही बिहार से गोवा जा रही एक फैमिली के साथ भी हुआ. Google Maps की वजह से पूरी रात उन्हें घने जंगल में बितानी पड़ी.

पहले ‘नेटवर्क’ छूटा, फिर ‘Google Maps’

फैमिली बिहार से गोवा जा रही थी. इसलिए नेविगेशन के लिए उन्होंने Google Maps की मदद ली. कर्नाटक के बेलगावी जिले के पास पहुंचकर एप्लीकेशन ने उन्हें एक छोटा रास्ता दिखाया, जो खानपुर के घने भीमगढ़ जंगल से होकर जा रहा था. 8 किलोमीटर अंदर जाने के बाद परिवार को ये महसूस हुआ कि उन्होंने इस रास्ते पर आकर गलती कर दी है. उबड़-खाबड़ रास्ते और घने जंगल के बीच पहुंचकर फोन का नेटवर्क भी चला गया. नेटवर्क जाने के बाद Google Maps ने भी उनका साथ छोड़ दिया. इसके बाद उन्हें जंगल से बाहर निकलने का कोई साफ रास्ता दिखाई नहीं दिया और फैमिली को पूरी रात जंगल में बितानी पड़ी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *