Sea Robin Fish: एक तो यही अजूबा है कि छह पैरों वाली मछली है. वहीं अब तक तो यही समझा जाता रहा है कि ये अपने पैरों का इस्तेमाल चलने के लिए करती रही हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये इनका इस्तेमाल ज़ुबान की तरह भी करती हैं, पर कैसे?
साल 2007 में आई डॉन नंबर-1 फिल्म याद है? अरे वही, जिसमें वो फेमस डायलॉग था, तेरी ज़ुबान बहुत चलती है सूर्या. और फिर सूर्या का वो तुनक जवाब, हाथ उससे ज्यादा चलते हैं. लेकिन फिरोज और सूर्या अगर सी रॉबिन (Sea Robin Fish) मछली से मिल पाते, तो दोनों का दिल गदगद हो जाता!!
क्योंकि इस मछली के हाथ और जुबान दोनों बहुत चलते हैं. हाथ कहें या पैर ये तय नहीं, सुविधा के लिए पैर कह लेते हैं. लेकिन एक बात जो तय बताई जा रही है, वो ये कि एक तो इस मछली के 6 पैर हैं. कहानी यहीं नहीं खत्म होती…
इस रॉबिन मछली के पैर, ‘स्वाद’ ले सकते हैं. हाय ये पैर हैं या ज़ुबान. दरअसल ये मछली समंदर के तल में दबे हुए शिकारों को अपने पैरों की मदद से खोजती है!
मछली के पैर कम थे कि ज़ुबान भी बन गए!
एक तो यही अजूबा है कि 6 पैरों वाली मछली. वहीं अब तक तो यही समझा जाता रहा है कि ये अपने पैरों का इस्तेमाल चलने के लिए करती रही हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये इनका इस्तेमाल ज़ुबान की तरह भी करती हैं. समझते हैं पूरा माजरा.दरअसल, नर्थर्न सी रॉबिन दबे हुए शिकारों को खोजने में माहिर होती हैं. इतनी कि दूसरे शिकारी इनके पीछे-पीछे चलते हैं. ताकि किसी बचे हुए शिकार का फायदा उठा सकें. साइंस न्यूज के मुताबिक, पहले के शोध में ये तो मालूम था कि रॉबिन मछली अपने पैरों से केमिकल्स सेंस कर सकती हैं.
लेकिन यह साफ नहीं था कि समंदर तल खोदते वक्त ये अपने पैरों से कुछ टेस्ट सेंस कर सकती थीं.