जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ के आसपास चल रहे विवाद अंत में समाप्त हो गए हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है, जिसके बाद फिल्म के रिलीज के संबंध में नई जानकारी सामने आई है। ‘महाराज’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं आमिर खान के बेटे जुनैद खान। गुजरात उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटा दी है। यह फिल्म पहले 14 जून को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति दर्ज कराने के बाद इसे टाल दिया गया था। आज, 21 जून को यह स्पष्ट हुआ कि दर्शक अब नेटफ्लिक्स पर ‘महाराज’ को देख सकते हैं और फिल्म को क्लीन चिट मिली है।
अदालत ने यह बताया कि फिल्म ‘महाराज’ का मुद्दा इस बात पर आधारित है कि इसे उन घटनाओं पर बनाया गया है, जिनसे मानहानि का मामला उत्पन्न हुआ था। इसका उद्देश्य किसी भी समुदाय को आहत करना नहीं है और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। बताया गया है कि भगवान कृष्ण और वल्लभाचार्य के भक्तों ने ‘महाराज’ फिल्म के खिलाफ पेटीशन दायर की है। इस पेटीशन में यह दावा किया गया है कि फिल्म 1862 के लाइबल महाराज केस पर आधारित है, जो कार्यनीति पर खराब प्रभाव डाल सकती है।