Delhi News: रविवार को तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं।
तिहाड़ जेल के बाहर आप कार्यकर्तां ने हाथों में इंसुलिन और ‘केजरीवाल को इंसुलिन दो’ की तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेकर तिहाड़ के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा था। सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए थे। इस दौरान वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 20 दिनों से जेल में हैं। वह 30 साल से मधुमेह के मरीज हैं और उनका शुगर लेवल 300 के पार पहुंच गया है।
आतिशी ने कहा कि अगर आप दुनिया के किसी भी डॉक्टर से पूछेंगे, तो वह यही कहेंगे कि 300 से ऊपर शुगर लेवल को इंसुलिन के बिना नियंत्रित नहीं किया जा सकता, लेकिन बीजेपी के इशारे पर तिहाड़ प्रशासन ने इंसुलिन देने से इनकार कर दिया है, ऐसी क्रूरता तो अंग्रेजों के समय भी नहीं हुई,ये कैसी क्रूरता है बीजेपी की वे 300 से ऊपर शुगर लेवल वाले मधुमेह रोगी को इंसुलिन देने से इंकार कर रहे हैं। आतिशी ने कहा कि अगर तिहाड़ जेल प्रशासन इंसुलिन देने से इंकार करता है, तो अरविंद केजरीवाल की जान खतरे में है। इसका जिम्मेदार कौन होगा?
वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रांची इंडी गठबंधन की रैली कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल के खाने पर कैमरा लगाया गया है। एक एक निवाले पर नज़र रखी जा रही है। उन्हें जेल में इंसुलिन नहीं दे रहे है, 12 वर्ष से वो ले रहे हैं, लेकिन ये लोग उन्हें मारना चाहते हैं। सुनीता ने कहा कि जेल में भी केजरीवाल को भारत माता की चिंता है। अगर इस बार आप इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं, तो अपने देश को बहुत महान बनायेंगे।