सलमान खान को करीब साल भर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. कुछ महीने पहले उनके घर पर लॉरेंस के ही कुछ गुर्गों ने फायरिंग भी की थी.
मुंबई: मशहूर राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला ने कथित तौर पर धमकी दी. रिपोर्ट्स के दौरान एक महिला सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिली और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकाया. उसके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उसने सलीम खान को ठीक से रहने की की चेतावनी दी, उसने कहा ‘सही से रहो वरना लॉरेंस बिश्नोई को भेज दूंगी’. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह महिला कौन थी और कहां से आई थी. यह घटना सलमान खान के शहर से बाहर जाते देखे जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई.
सलमान के परिवार को मिल रही धमकियां
यह घटना सलमान खान के घर पर हुए हमले के कुछ महीने बाद हुई . इस साल अप्रैल में मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गईं. बाद में, पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद सलमान ने उनके परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें, स्कूटी का पूरा नंबर सलीम खान नहीं देख सके। ऐसे में दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने केस दर्ज किया है और स्कूटी चालक के साथ ही बुर्के वाली महिला की तलाश में जुट गए हैं। इसके अलावा भी एक मामला सामने आया जहां बाइक सवार यूवक सलमान की गाड़ी का पीछा करता दिखा। बाइक सवार पर शक हुआ तो गैलेक्सी के पास उसकी गिरफ्तारी की गई है।
फेसम होने के लिए दी धमकी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने का मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है, और फरार महिला की तलाश में बांद्रा पुलिस की दो टीमें रवाना हो गई हैं। सूत्रों के हवाले से सामने आई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने ये कदम फेसम होने के लिए उठाया था। हालांकि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।