चेन्नई: पुरुषों के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दे दी है. भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में सोमवार को यहां चौथे और आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय जीत में शेफाली वर्मा और स्नेह राणा का अहम योगदान रहा। शेफाली ने पहली पारी दोहरा शतक जड़ा जबकि राणा ने 77 रन देकर आठ विकेट चटकाए. महिलाओं से पहले भारतीय पुरुष टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप खिताब जीता है.
भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहली पारी 603/6 रन पर घोषित की. इसके साथ ही भारत के नाम महिला टेस्ट इतिहास में टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जिसके नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड था. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 575/9 रन बनाकर पारी घोषित की थी. अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की, जिसमें ओपनर्स ने तो धमाल ही मचा दिया. शैफाली वर्मा ने डबल सेंचुरी तो स्मृति मंधाना ने शतक ठोका.
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पहली पारी में 603 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। भारत ने शेफाली (205) के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना (149) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 603/6 पर घोषित की थी।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 266 रनों पर सिमट गई, उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। पहली पारी के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 122 रनों की पारी खेली। जबकि नंबर-3 पर लुस ने 109 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में कुल 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस जीत में गेंद से भारत के लिए मैच विनर रहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल 10 विकेट (10/188) चटकाए हैं। वह किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला स्पिनर बनी।