बौद्ध कल्याण समिति, पंच शील बुद्ध विहार डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर
के तत्वावधान मे, आषाढ़ पुर्णिमा (गुरु पुर्णिमा)धम्म जयंती का कार्यक्रम आज दिनांक 21-07-24 दिन रविवार को, पंचशील बुद्ध विहार डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 10 बजे सामूहिक वन्दना की गईं तत्पश्चात सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक पूज्य भंते मेता नंद जी को सामूहिक भोजन दान दिया गया। वर्षा वास के अवसर पर भंते जी के लिए उपासकों ने अपने अपने घरों से भोजन दान लेकर आएं। संध्या के कार्यक्रम में शाम: 6.30 बजे वन्दना की गईं एवम प्रवचन,साथ ही “बुद्ध और उसका धम्म” का वाचन किया गया ।सभी उपासक अपने बच्चों के साथ में कार्यक्रम में आए थे जिससे की उन्हे आषाढ़ पुर्णिमा का महत्व
1 तथागत बुद्ध ने प्रथम धम्म चक्र प्रवर्तन किया ।
2 सिध्दार्थ का गर्भ धारण ।
3 सिध्दार्थ का गृह त्याग । इत्यादि की जानकारी मिल सके। वन्दना एवम प्रवचन का कार्य पूज्य भंते मेता नंद जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद मे खीर, पुरी , चना का वितरण किया गया सभी लोग ने विहार में बैठ कर पारिवारिक वातावरण में प्रसाद ग्रहण किया!
22 November 2024/
No Comments