Breaking News

सीरिया में खत्म हुआ असद का शासन, विद्रोहियों के कब्जे के बाद PM बोले- स्वतंत्र चुनाव होने चाहिए

Spread the love

Syria war updates: विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर क़ब्जा करने के बाद राष्ट्रपति Bashar al-Assad के महल पर भी क़ब्जा कर लिया है. सीरिया में अब आगे क्या होगा?

सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Damascus) पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. इससे कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति बशर अल-असद अपना महल छोड़कर किसी अज्ञात जगह पर भाग गए. ये सब होने के बाद अब प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-जलाली का बड़ा बयान आया है (Syria PM Mohammed al-Jalali statement). उन्होंने कहा है कि अब सीरिया में स्वतंत्र चुनाव होने चाहिए, जिससे यहां के लोग अपने नए राष्ट्रपति को चुन सकें. दूसरी तरफ़, विद्रोहियों ने हमलों के बाद दमिश्क में राष्ट्रपति भवन पर क़ब्जा कर लिया है (Rebels Damascus presidential palace). उन्होंने राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाने की भी घोषणा कर दी है.

पूरी शक्तियों के साथ शासन करने के लिए सत्ता हस्तांतरण का काम जारी है. ये महान सीरियाई क्रांति, असद के शासन को उखाड़ फेंकने के संघर्ष के चरण से आगे बढ़ गई है. अब ऐसे सीरिया का निर्माण होगा, जिसके लिए लोगों ने बलिदान दिया है.

बशर अल-असद के राजधानी से ग़ायब होने के बाद विद्रोही गुटों के संगठन – सीरियाई डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज (SDF) – ने भी एक बयान जारी किया है. बताया जाता है कि SDF का समर्थन अमेरिका करता है. SDF ने अपने बयान में कहा है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *