बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बलौदाबाजार केस में पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में भीड़ को उकसाने का आरोप है. शनिवार को दिनभर चले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तारी किया. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी झड़प भी हुई.
देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची। विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा, करारा जवाब मिलेगा।
महंत बोले – “ये समाज को लड़ाने की साजिश है” : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, “बलौदाबाजार में हुई घटनाएं न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि देश के लिए ऐसी घटना है, जिसने समाज को झकझोर दिया है. खासकर सतनामी समाज को. ऐसा लगता है यह घटना समाज को बांटने के लिए किया गया है. ऐसी घटना में राजनीति करके भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की ओर इशारा करना चाहती है कि यह घटना कांग्रेस द्वारा प्रेरित थी. जो अत्यंत दुखद है, गलत है. इससे सरकार को बचना चाहिए.
“अगर प्रदेश के मुखिया को ये लगता है कि एक युवा विधायक को गिरफ़्तार करके अपने 8 महीने के “कलंकित कार्यकाल” को ढंक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है. सतनामी समाज के साथ हुए अन्याय को एक और अन्याय करके आप समाज को धोखा दे रहे हैं. पूरा प्रदेश, हम सब देवेंद्र यादव और सतनामी समाज के साथ खड़े हैं. करारा जवाब मिलेगा… मुख्यमंत्री जी! छत्तीसगढ़, नागपुर और गुजरात से नहीं, यहीं से चलेगा.” – भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़