धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने के आरोप में पुलिस ने जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंग्लुरु स्थित जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने से मना कर दिया. शिकायत के आधार पर केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मॉल के सुरक्षा गार्ड को सही तरीके से निर्देश नहीं दिए गए और उन्होंने किसान को अपमानित करने का काम किया है. इसके आधार पर पुलिस ने भारत न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे हावेरी के रहने वाले नागराज अपने पिता फकीरप्पा के साथ जीटी मॉल में फिल्म देखने गए थे. धोती पहने होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने नागराज के पिता को मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान वह आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करवाए थे, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति के पहनावे के कारण उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को पैंट पहनकर अंदर जाने को कहा. बुजुर्ग व्यक्ति ने यह समझाने की कोशिश की कि वे लंबी यात्रा करके यहां पहुंचे हैं इसलिए वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते, लेकिन मॉल के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि यहां का नियम यही है. बार-बार विनती के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं माना और वो एक ही बात दोहरता रहा कि मॉल मैनेजमेंट का आदेश है कि ऐसे ड्रेस में मॉल के अंदर कोई नहीं जा सकता है. इस वजह से मैं एंट्री नहीं दे सकता.
BJP का कर्नाटक सरकार पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए कर्नाटक सरकार की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक कांग्रेस किसान विरोधी है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. कन्नड़ समर्थक और किसान समर्थक संगठनों के सदस्यों ने घटना के बाद विरोध प्रदर्शन किया है. इस पूरे मामले पर हालांकि अब तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.