Ajay Jadeja, Jamnagar royal family के वंशज हैं. गुजरात के जामनगर ज़िले में जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी ने अपने वारिस की घोषणा की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा उनके उत्तराधिकारी होंगे. रणजी ट्रॉफ़ी और दलीप ट्रॉफ़ी से भी इनके पूर्वजों का बड़ा संबंध रहा है.!
गुजरात के जामनगर ज़िले में जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी ने अपने वारिस की घोषणा की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा उनके उत्तराधिकारी होंगे (Ajay Jadeja will be new Jamsaheb of Nawanagar). जडेजा शाही परिवार के वंशज हैं. उनके पिता दौलत सिंहजी जडेजा शत्रुसल्य सिंहजी के चचेरे भाई हैं. यानी उनका पहले से ताल्लुक नवानगर रियासत से है. वहीं, उन्हीं के पूर्वजों के नाम पर रणजी ट्रॉफ़ी और दलीप ट्रॉफ़ी का नाम भी रखा गया है.
अजय जडेजा को अपने वारिस बनाने की घोषणा करते हुए शत्रुसल्य सिंहजी ने कहा, ‘मुझे खु़शी है कि अजय जडेजा नवानगर (जामनगर का पुराना नाम) के नए जाम साहब होंगे. मुझे लगता है कि ये फ़ैसला जामनगर की जनता के लिए ये वरदान होगा.’ दरअसल, वर्तमान जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी की कोई संतान नहीं है. ऐसे में उन्हें अपने पसंद के वारिस को चुनना था.!
जामनगर के शाही परिवार के वंशज अजय जडेजा का जन्म 1971 में जामनगर में हुआ था. शत्रुसल्य सिंहजी ने 11 अक्टूबर को लेटर में उन्होंने आगे बतायामाना जाता है कि दशहरा का त्योहार उस दिन का प्रतीक है, जिस दिन पांडव वनवास से विजयी हुए थे. इस शुभ दिन पर, मैंने अपनी दुविधा का समाधान कर लिया है. क्योंकि अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि अजय जडेजा जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे. मैं उनका बहुत आभारी हूं!
,