माना जा रहा है कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वैश्य वोट बैंक की मजबूती के लिए दिलीप जायसवाल को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है!
BJP ने सम्राट चौधरी को हटाकर डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार का नया पार्टी अध्यक्ष बना दिया है (Dilip Jaiswal Bihar BJP President). दिलीप जायसवाल अभी बिहार सरकार में भूमि और राजस्व मंत्री और विधान परिषद के सदस्य MLC हैं. वो लगातार तीसरी बार पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से MLC चुने गए हैं. पार्टी के इस फैसले को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है!
दिलीप जायसवाल वैश्य समाज (कलवार जाति) से आते हैं. माना जा रहा है कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वैश्य वोट बैंक की मजबूती के लिए ही उन्हें पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सम्राट चौधरी से पहले इसी समाज के संजय जायसवाल को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था!
दिलीप मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. वो बिहार राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 20 सालों तक बिहार प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष के तौर पर काम किया है. 2014 में दिलीप जायसवाल किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे लेकिन दो लाख वोटों के अंतर से हार गए. जायसवाल को अमित शाह का करीबी भी माना जाता है. पिछली बार जब अमित शाह किशनगंज गए थे तो दिलीप जायसवाल के घर पर भी गए थे!