केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. सरकार ने कहा कि 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके.
क्या है नए एमएसपी
धान का एमएसपी 2183 रुपये प्रति किंटल से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति किटल की गई है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 117 रुपये प्रति किंटल की बढ़ोतरी हुई है. वहीं लागत के ऊपर 50 फीसदी का मार्जिन दिया गया है.
ज्वार की एमएसपी पिछले साल के मुकाबले 3180 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 3371 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. लागत पर मार्जिन 50 फीसदी का है.
बाजरा का एमएसपी 2500 रुपये से बढ़ाकर 2625 रुपये की गई है. लागत के ऊपर 77 फीसदी का मार्जिन दिया गया है.
रागी का एमएसपी 3846 रुपये से बढ़कर 2860 रुपये हो गया है. लागत के ऊपर मार्जिन 50 फीसदी का है और एक साल में एमएसपी 444 रुपये बढ़ा है.
मक्के का एमएसपी 2090 रुपये प्रति किटल से बढ़कर 2225 रुपये कर दिया गया है. यहां लागत पर 54 फीसदी का मार्जिन दिया जा रहा है.
तूर या अरहर दाल का एमएसपी 7000 रुपये से बढ़ाकर 7550 रुपये किया गया है. लागत पर 59 फीसदी का मार्जिन है.