बिहार. एनडीए के सहयोगी दलों में जेडीएस के बाद बिहार के सांसदों का नंबर आया. बिहार के नर्वनिर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी ने सबसे पहले शपथ ली. इसके बाद ललन सिंह ने भी अपने पद की शपथ ली. बिहार के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ले ली है. गिरिराज सिंह बिहार के बेगुसराय लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं!.
राष्ट्रपति भवन में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा लग गया है. वहीं झारखंड से अन्नपूर्णा देवी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं. इसके बाद बिहार के युवा नेता और सांसद चिराग पासवान ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. चिराग पासवान यहां बड़ा तिलक लगाकर पहुंचे हैं. बिहार से नवनिर्वाचित सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. भारत रत्न करपूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने शपथ ली. इसके साथ ही नए सांसद नित्यानंद राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. नित्यानंद ने अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के आलोक मेहता से महज 60 हजार अधिक वोट से जीत दर्ज की थी.
इस शपथ समारोह में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के मंत्रियों की भी शपथ शुरू हो गई है. बिहार के 8 सांसदों का नाम मंत्री बनाने के लिए आगे चल रहा है. इनमें से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राज भूषण निषाद, सतीश चन्द्र दुबे, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का नाम मंत्री पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है.
राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम
बता दें कि शाम से ही राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. यहां भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे (Tshering Tobgay) भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही देशभर के जीते हुए एमपी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी जगह ले ली है. जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जएगा. बीते दिनों से शपथ समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही थी. नरेंद्र मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद उनके मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा की जाएगी. नरेंद्र मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री भी अपने पदों की शपथ लेंगे.