पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में छत्तीसगढ़ को इस बार बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी जगह मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं
तोखन साहू का जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम लीलावती साहू है। उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई की है। बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को हराकर सांसद का चुनाव जीता पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज में इस खबर को लेकर बड़ी खुशी है. तोखन साहू ओबीसी समाज से आते हैं और उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीतिक करियर की शुरुआत की. पहले पंच बने उसके बाद सरपंच बने फिर जाकर वह विधायक बने और उसके बाद सांसद बने. अब उन्हें टीम मोदी में शामिल होने का मौका मिल रहा है.तोखन साहू लोरमी के छोटे से गांव सुरजपुरा के निवासी है. इन्होंने इस गांव में साल 1994 में पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की,साल 2015 में रमन सरकार में वह संसदीय सचिव रहे।