हनुमान जी से पढ़ना मतलब सफलता की गारंटी !
गुरुजी ने खुद हनुमान बनकर शिष्यों को भगवान द्वारा पढ़ाई कराने की अनुभूति करा दी। अब सफलता तो निश्चित क्योंकि आपको स्वयं भगवान हनुमान जी पढ़ा रहे हैं। वही भी यह पढ़ाई जब UPSC एग्जाम क्लियर करने के लिए हो रही हो तब तो इसका कहना ही क्या। आपका कलेक्टर बनना तो एकदम कंन्फर्म। लेकिन इसका हुआ ठीक उल्टा और लोग इस गुरुजी की वायरल हरकत पर उन्हें जमकर खरी—खोटी सुना रहे हैं। असल में इन गुरुजी ने UPSC एग्जाम क्लियर कराने के लिए स्टडी मटेरियल, टीचर की सहायता से लेकर भगवान की भक्ति तक सब कुछ झोंक दिया।
ऑनलाइन क्लासेज़ का दौर जब से शुरू हुआ है। तब से तरह-तरह के मास्टर पैदा हो गए हैं। अब समस्या ये है कि ऑनलाइन पढ़ाने वाले तो मास्टर दुनिया भर के हैं लेकिन आप उन सबमें क्या अलग कर सकते हैं। जिससे आप फेमस हो जाएं। तो इसके लिए लोगों ने कई तरीके ढूंढ निकाले हैं। जिससे वे सोशल मीडिया से लेकर हर जगह फेमस हो जाएं। इसलिए कोई गाना गाते हुए पढ़ा रहा है तो कोई भोजपुरी स्टाइल में पढ़ा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक महिला शिक्षक अंडरवियर पहने यूट्यूब पर क्लास लेने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब इसी होड़ में शामिल एक और गुरु जी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जो अपने छात्रों को हनुमान जी बनकर उन्हें IAS का कोर्स पढ़ा रहे हैं।
इस मास्टर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। लोग का कहना है कि इस तरह के ढोंगी मास्टर अपना धंधा-पानी चलाने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं और भगवान का भी अपमान कर रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा कि, “हनुमान जी आप सभी को UPSC क्लियर करवा देंगे, इन्हें लगता है कि भगवान का नाम लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि वह ट्रेंड में आ ही जाएगा। टेंशन आप बिल्कुल मत लीजिए, आपका UPSC क्लियर होकर रहेगा। बस आप इस हनुमान रूपी मास्टर जी से पढ़ लीजिए।