पुलिस भर्ती-2021 परिणाम जारी होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अभ्यर्थियों को बधाई भी दी है।
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विभाग ने सूबेदार/सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा, 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। सीजी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
CG Police SI Result: कितनी है रिक्तियां ?
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार/सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर पदों के लिए कुल 975 रिक्तियां को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया गया है, जिके लिए 959 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि, पात्र उम्मीदवारों की अपर्याप्त संख्या के कारण शेष रिक्तियां नहीं भरी जा सकीं।
सुबेदार के 57, एसआई के 577, एसआई (विशेष शाखा) के 69, प्लाटून कमांडर के 247, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, एसआई (कंप्यूटर) के 5, एसआई (रेडियो) के 1 पदों पर उम्मीवारों का चयन हुआ है. 975 पदों के विरुद्ध 959 पदों पर इसलिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है, क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का एक पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है. जबकि शेष पद पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 फाइनल रिजल्ट पीडीएफ अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं।
- यहां Final Result Of Subedar/ Sub Inspector Cadre/Platoon Commander Recruitment 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Chhattisgarh Police SI Final Result 2021 PDF आ जाएगी।
- इसमें अपना नाम सर्च करें और पीडीएफ फाइनल भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।