Breaking News

चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा डिफाल्टर, बीजेपी और कांग्रेस में फिर छिड़ी जुबानी जंग

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया। महंत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को डिफाल्टर बताया है। महंत सक्ती में कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी 10 सालों से जनता को छलते आ रहे हैं। अब तो उनकी गारंटी पर कोई भरोसा नहीं है। लगातार मोदी की गारंटी फेल हो रही है और छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं कि वे यानी मोदी डिफाल्टर आदमी हैं। जिस पर अब सियासत भी तेज हो गई है। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने बस्तर की अपनी सभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। हमारी घोषणा पत्र बहुत इफेक्टिव है। ये कांग्रेस का न्याय पत्र है और जनता के बीच इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा।

वही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा, नेता प्रतिपक्ष का मानसिक संतुलन ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान के बाद फिर उन्होंने पीएम को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर राजनीतिक शुचिता की सारी हदें तोड़ दी है। उन्होंने कहा, 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया तो क्या उसके लिए भूपेश बघेल को डिफाल्टर कहेंगे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts: