चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है
दिल्ली। एजेंसी। चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। शुजा ने दावा किया था कि वो एश्ट हैक कर सकते हैं। मुंबई साइबर पुलिस ने 30 नवंबर को भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सैयद शुजा ने कहा था कि वो ईवीएम की फ्रीक्वेंसी अलग करके उसे हैक कर सकते हैं।
भारत में नहीं विदेश में छिपा है सैयद शुजा
महाराष्ट्र निर्वाचन विभाग के ऑफिस ने इस पर पोस्ट किया। उसमें लिखा है कि ऐसी ही एक घटना में, चुनाव आयोग के निर्देश परु 2019 में दिल्ली में उसी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जो किसी दूसरे देश में छिपा हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने
उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शुजा के दावों को झूठा और निराधार बताया। दक्षिण मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। दरअसल, सैयद शुजा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा किया था। ऐसा ही मामला 2019 में भी सामने आया था। दिल्ली में भी शुजा के खिलाफ एआईआर दर्ज हुई थी।
False Claim Regarding EVM: A video was shared by some Social media users where a person is making false, baseless and unsubstantiated claims to hack and tamper EVMs inMaharashtra elections by isolation of EVM frequency. (https://t.co/FZ6YX6GORU)
— ChiefElectoralOffice (@CEO_Maharashtra) December 1, 2024
Clarification: @ECISVEEP pic.twitter.com/OuJl33ekco
अधिकारी ने बताया कि इस तरह की हरकतें एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आयोग ने कहा है कि ईवीएम ऐसी मशीन है जिसे ‘वाई-फाई’ या ‘ब्लूटूथ’ सहित किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता। इसने इस बात पर भी जोर दिया है कि ईवीएम के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उच्चतम न्यायालय ने भी ईवीएम पर अपना भरोसा जताया है।