1997 में बना इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बेरीमैन और विल चैंपियन शामिल हैं. उनके कुछ सबसे बड़े हिट गानों में ‘ए स्काई फुल ऑफ़ स्टार्स’, ‘डोंट पैनिक’, ‘विवा ला विडा’ और ‘इन माई प्लेस’ शामिल हैं.
कोल्डप्ले बैंड 9 साल के बाद इंडिया में परफॉर्म करने वाला है. इनका शो अगले साल जनवरी को मुंबई में होगा. इसकी टिकट की बुकिंग की शुरुआत आज से ही हो गई है, लेकिन लाइव बुकिंग के कुछ वक्त पहले ही BookMyShow की वेबसाइट क्रैश हो गई
कोल्डप्ले के अगले साल जनवरी 2025 में मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट आज, 22 सितंबर को लाइव हो गए हैं. ये बैंड अपने गानों जैसे ‘फिक्स यू’ और ‘येलो’ के लिए बहुत मशहूर है और फैंस उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी उत्साह को देखते हुए, कोल्डप्ले ने मुंबई में दो शो प्लान किए हैं
कोल्डप्ले भारत में 2016 के बाद अपना परफॉर्मेंस करेगा। यह कॉन्सर्ट अगले साल 18 और 19 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होना है। टिकट की कीमत 2,500 रुपए से शुरू है। सबसे महंगाई टिकट लाउंज का है जिसकी कीमत 35,000 रुपए हैं।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से हुई थी कोल्डप्ले की शुरुआत
कोल्डप्ले 1997 में लंदन में बना एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। बैंड में वोकलिस्ट और पियानिस्ट क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं।
वे विशेष रूप से अपने लाइव परफॉर्मेंसेज के लिए जाने जाते हैं। बैंड की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हुई थी, जहां वो खुद को बिग फैट नॉइसेस और फिर स्टारफिश और अब कोल्डप्ले कहते हैं। बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड्स, ब्रिट अवॉर्ड्स समेत कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।