
चंडीगढ़. हरियाणा में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बुधवार को 10 नगर निगमों के लिए गिनती हुई और भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. यहां पर भाजपा ने 9-0 से कांग्रेस को हराया. मानेसर निगम चुनाव आजाद प्रत्याशी ने जीता. भाजपा की जीत से वर्कर से लेकर सीएम नायब सिंह सैनी खुश हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि- आप सभी के अपार समर्थन और आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है. यह आपके विश्वास, मेहनत और सहयोग का ही परिणाम है कि प्रदेश विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है!
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि- मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी, Bharatiya Janata Party (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री J.P.Nadda जी एवं माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah जी के मार्गदर्शन में हरियाणा के हर परिवारजन की भलाई, समृद्धि और उज्जवल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेगी. “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के संकल्प और “हरियाणा एक-हरियाणवी एक” के मंत्र के साथ हम प्रदेश को नए आयामों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं!.
दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च को हुए नगर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें 51 लाख वोटर थे. हालांकि, 46 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. उधर, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुए थे.गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था और ईवीएम के जरिये चुनाव हुए थे. 10 नगर निगम सीटों पर भाजपा ने 9 में बाजी मारी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है औऱ ये मोदी जी की गारंटी की जीत है. ये हर कार्यकर्ता की जीत है…
ये भाजपा पर भरोसे की जीत है और हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई!