Movie Review : डेडपूल एंड वूल्वरिन ,कलाकार : रयान रेनॉल्ड्स , ह्यू जैकमैन , एम्मा कोरिन , मैथ्यू मैकफेयदेन , जॉन फैवेरियू , मोनिका बकारिन , रॉब डेलाने , लेसली उग्गम्स , एऱन स्टैनफोर्ज और करन सोनी, लेखक : रयान रेनॉल्ड्स , रहेट रीस , पॉल वरनिक , जेब वेल्स और शॉन लेवी ,निर्देशक : शॉन लेवी ,निर्माता : कैविन फैगी ,रिलीज :26 जुलाई, 2024
डेडपूल एंड वुल्वरीन’ की कहानी
फिल्म की शुरुआत होती है वेड विल्सन यानी डेडपूल (रयान रेनॉल्ड्स) की कॉमिकल एंट्री के साथ, जहां वह अपने चिरपरिचित अंदाज में फोर्थ वॉल (दर्शकों से सीधा संवाद) ब्रेक करते हुए यह यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि लोगों का चहेता एक्स-मैन वुल्वरीन मरा नहीं है। फिल्म ‘लोगन’ (2017) में वुल्वरीन को दफना दिया गया था। वेड को किसी भी हाल में वुल्वरीन को ढूंढ़ना है, क्योंकि एवेंजर्स और एक्स-मैन टीम से रिजेक्ट होने और प्रेमिका वैनेसा से अलगाव के बाद एक आम जिंदगी जी रहे वेड विल्सन को टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के एजेंट मिस्टर पैराडॉक्स (मैथ्यू मैकफैडेन) पृथ्वी-616 की शाश्वत समयरेखा में शामिल होने का ऑफर देता है।
पैराडॉक्स बताता है कि लोगन की मौत के बाद समयरेखा बिगड़ने के कारण वेड की दुनिया खत्म होने वाली है। ऐसे में वेड अब मल्टीवर्स में लोगन का वैरिएंट ढूंढ़ने निकल पड़ता है। लोगन के कई अजीबोगरीब वैरिंएट्स से टकराने के बाद वह एक दुखियारी लोगन (ह्यू जैकमैन) को अपने साथ टीवीए में ले आता है, लेकिन पैराडॉक्स इन दोनों को रेगिस्तानी धरती ‘शून्य लोक’ में भेज देता है, जहां उनकी भिडंत खूंखार कसांड्रा नोवा एम्मा कोरिन से होती है। इस जगह के बारे में मशहूर है कि जो वहां जाता है, वापस नहीं लौटता। ऐसे में, क्या डेडपूल और वुल्वरीन की जोड़ी अपनी दुनिया को बचा पाती है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा।
संपूर्ण मनोरंजक है, पर पारिवारिक फिल्म नहीं है
बतौर निर्देशक शॉन लेवी ने रयान रेनॉल्ड्स के साथ हैट्रिक लगाई है। ‘फ्री गॉय’ और ‘द एडम प्रोजेक्ट’ में दोनों का साथ खूब जमा और अब ‘रीयल स्टील’ माफिक ह्यू जैकमैन के इस जोड़ी से मिलकर तिकड़ी बना लेने ने एमसीयू की पूरी भौतिकी बदल डाली है। डेडपूल और वूल्वरिन की केमिस्ट्री कमाल है। दोनों का साथ बिल्कुल जय-वीरू जैसा है, हालांकि काम दोनों ‘खून पसीना’ वाला करते दिखते हैं। फिल्म के संवाद बेहद चुटीले और आग लगाने वाले हैं। संगीत एमसीयू की फिल्मों का शानदार रखने की कोशिश केविन फैगी हर बार करते ही हैं। एम्मा कोरिन ने भी फिल्म का टेंटपोल ताने रखने में दोनों लीड किरदारों की अच्छी मदद की है। फिल्म सिर्फ बड़े बच्चों के लिए है लिहाजा परिवार के साथ इसे देखने जाने की भूल कतई न करें। हां, अगर आपका कोई बॉयज या गर्ल गैंग है तो उसके साथ देखने के लिए फिल्म पूरी तरह परफेक्ट है।