परिजनों व साथ आई मितानिन ने डॉक्टर व नर्स को कई बार लगाया फोन लेकिन किसी ने नहीं दिया जवाब, अंतत: फर्श पर लिटाकर कराना पड़ा असुरक्षित प्रसव!!
सरगुजा, में डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों से अक्सर डॉक्टर व नर्स ड्यूटी से गायब रहते हैं। इस स्थिति में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से लगे नवानगर दरिमा उप स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार की सुबह डॉक्टर व नर्स ड्यूटी से गायब थे। मजबूरन मितानिन को गर्भवती महिला को अस्पताल के फर्श पर लिटाकर असुरक्षित प्रसव कराना पड़ा। प्रसव के दौरान समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी। इस लापरवाही को लेकर परिजन में आक्रोश है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फर्श पर प्रसव कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्राम पंचायत नवानगर निवासी प्रियावती पैकरा (25) पति राजकुमार पैकरा (25) 9 माह की गर्भवती थी। शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मितानिन की मदद से उसका प्रसव कराने नवानगर उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर व नर्स ड्यूटी से गायब थे। इधर महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी।
परिजन व मितानिन ने कई बार डॉक्टर व नर्स को फोन लगाया पर किसी ने नहीं उठाया। फिर मितानिन ने फर्श पर महिला का असुुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान डॉक्टर व नर्स नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधा नहीं
इससे महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। प्रसव के बाद परिजन ने गांव से दाई को बुलाकर साफ-सफाई कराई। इस दौरान अस्पताल में मात्र एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी उपस्थित थी।
अक्सर नदारद रहते हैं डॉक्टर व नर्स
ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर उप स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर व नर्स गायब रहते हैं। मितानिन ने कहा कि अक्सर हमलोग यहां केस लेकर आते हैं तो नर्स डांटते हैं। डॉक्टर-नर्स अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं।