ताइवान के पूर्वी शहर हुआलिएन से 34 किमी (21 मील) दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे से भी कम समय में द्वीप पर आया यह दूसरा बड़ा भूकंप था. हालांकि इस भूकंप में अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक दिन के भीतर द्वीप पर यह दूसरा बड़ा भूकंप है। गुरुवार (15 अगस्त) को पूर्वोत्तर ताइवान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था।भूकंप के झटके से ताइपे में इमारतें हिल गईं, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ताइवान के हुलिएन में 3 अप्रैल को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसका केंद्र धरती से 34 किलोमीटर नीचे था। इसके बाद 22 अप्रैल को ताइवान में फिर से भूकंप आया। देश के पूर्वी तट पर शाम 5 बजे से रात 12 बजे के दौरान 80 से ज्यादा बार झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे ज्यादा तीव्रता 6.3 और 6 दर्ज की गई थी।
Taipei | A 6.3 magnitude earthquake struck 34 km (21 miles) off Taiwan's eastern city of Hualien on Friday, the island's weather administration said, with no immediate reports of damage from the second large quake to hit the island in less than a day, reports Reuters
— ANI (@ANI) August 16, 2024
1999 में आया था विनाशकारी भूकंप
ताइवान में हाल के वर्षों में 21 सितंबर 1999 को सबसे भयानक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 7.7 थी। इसमें 2400 लोगों की मौत हो गई थी और करीब एक लाख लोग जख्मी हो गए थे। हजारों इमारतें नष्ट हो गई थीं और भारी नुकसान हुआ था। साल 2016 में भी ताइवान में बड़ा भूकंप आया था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।