अमेरिका का खाद्य सुरक्षा विभाग फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) कथित तौर पर कैंसर का कारण बनने वाले कीटनाशकों की मौजूदगी के मामले में भारत में मसाला बनाने वाली दो कंपनियों के उत्पादों की जांच कर रहा है.
इस महीने की शुरुआत में हांगकांग के खाद्य सुरक्षा विभाग, सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफ़एस) ने भारतीय कंपनी एमडीएच और एवरेस्ट के तीन पैकेटबंद मसालों में कथित कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा पाए जाने का दावा किया था. विभाग ने लोगों को इनका इस्तेमाल न करने की सलाह दी है.
एमडीएच और एवरेस्ट भारत के साथ-साथ दुनियाभर में सबसे अधिक जाने-माने मसाला ब्रांड्स में से एक हैं.
शनिवार को एमडीएच ने इस मामले में बयान जारी कर अपने उत्पादों पर लगाए आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसके उत्पाद 100 फ़ीसद सुरक्षित हैं
वहीं एवरेस्ट ने पहले कहा था कि उसके उत्पाद खाने के लिए सुरक्षित हैं