अमृत काल : छत्तीसगढ़ विज़न @2047 युवा,कृषक, महिला, प्रबंधजनो से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जहां एक और खेती किसानी कों पंजाब जैसा रसायन (Fertilizer) युक्त या सिक्किम की तरहां जैविक (Organic) खेती करने पर अपनी बात रखी, वहीं जैविक खेती कर रहे किसान मोहन पटेल ने अपनी बदहाली व कर्ज के लिए सरकारी तंत्र व कुषि अधिकारीयों कों जिम्मेदार ठहराया आइये जानते हैं,मोहन पटेल कि कहानी उन्हीं की जुबानी
धमतरी जिले के मोहन पटेल ने बताया मैं पांचवीं तक पढ़ा हूं, मेरी उम्र 65 वर्ष है,मेरे पास मात्र 3.5 एकड़ खेती है,किसानी करते करते आज यहां तक पहुंचा हूं अधिकारियों के कहनें पर FPO का गठन किया जिसका नाम रखा श्री राजीव लोचन एग्रो कंपनी रखा 2013 से आज 2024 तक सब कर्ज में डूब गया,किसान सीधे साधे होते हैं यह बताते हुए ,मेरी आंखों से आंसू आ रहा है सब बड़ी – बड़ी बाते कर बेवकूफ बना कर चले जाते हैं आपका सम्मान करता हूं, पर यह सत्य है |
अधिकारी कह देते हैं आप FPO बनावो हम यहां वहां से पैसे दिलवा देंगे आज अधिकारीयों से कहना चाहूंगा FPO बनाने के लिए सीधे -साधे किसानों को फंसाने कि कोशिश मत करिये आज हमारे 602 शेयर धारक हैं, हमने FPO कों बढ़ाने के लिए हमने KCC लोन लिया परंतु आज तक FPO से एक रूपया लोन नहीं मिला, उल्टे हम पर लाखो रुपए कर्ज चढ़ गये हमने FPO में हजारों रुपए जमा कराए KCC लोन लिया, डिजिटल हस्ताक्षर, आडिट भी कराया पर हमें लोन नहीं मिला, हमने मंडी बोर्ड 10 किवंटल हल्दी, मिर्च बेचने के लिए एग्रीमेंट कराया पर अधिकारी कहते हैं आपके पास जैविक का प्रमाणपत्र है, हम छोटे किसान है हमें छोटी-छोटी चीजें चाहिए,यहा बड़े किसान बैठे हैं 50000/- कि बात करते हैं हमारे लिए तो 1000/- ही काफी है, मूफतखोरी की योजनाओं से बनिहार (लेबर) नहीं मिलते, बच्चे ज्यादा पढ लिख जाते हैं तों गोबर कचरा नहीं उठाते अगर सब खर्च जोड़ा जाय तों कुछ नहीं बचता केवल किसान जिंदा हैं , मेरी सरकार से निवेदन हैं युवाओं को जागरूक करें आज बच्चे मसूर की फ़सल को पहचान नहीं पाते इसलिए स्कूली किताबों में बच्चों कों खेती किसानी के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए |
आज मुझे जैविक खेती करते हुए वर्षों हों गये पर हमारी फसलों कों खरीदने वाला कोई नहीं हैं,फटिलाईजर से उत्पादित फसलों में जितनी साफ़ सफाई दिखती हैं उतनी जैविक में नहीं इसलिए इनको खरीदार नहीं मिलते, अधिकारीयों कों स्वयं जैविक फसल लेने कों तैयार होना चाहिए हम किसान जैविक के नाम पर कहां से प्रमाण पत्र लायेगे , मूंग,चना पर अगर फर्टिलाइजर्स का उपयोग किया तों अच्छा दिखाई पड़ता हैं मैंने नहीं किया तों घुन (कीड़ा ) खा गया, अच्छा चीजों को चाहें वो इंसान हों या कीड़ा सभी पसंद करते हैं शायद इसलिए मेरे फसलों कों कीड़ो ने खा लिया |